Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -04-Dec-2022

*खेल के कुशल खिलाड़ी*

जीवन रूपी खेल के, कुशल खिलाड़ी बन जाओ
कोई भी चुनौती हो, उसके साथ तुम भिड़ जाओ

हराकर ही दम लूंगा, अपनी जिद पर अड़ जाओ
मन से भय मिटाकर, मौत से भी तुम लड़ जाओ

परिस्थिति जीवन में आती, कुछ ना कुछ सिखाने
मन की कमजोरियां मिटाकर, बहादुर तुम्हें बनाने

तुम्हारी सोई हुई हर विशेषता, जागृत हो जाएगी
तुम्हें जिताकर आनन्द का, अनुभव भी कराएगी

विघ्नों से लड़कर ही होगा, क्षमताओं का विकास
जीत का साधन बनेगा, तुम्हारा ही आत्म विश्वास

अपने और सबके लिए, जीवन पथ होगा आसान
दुनिया में छोड़कर जाओगे, अपने अमिट निशा
-अभिलाषा  देशपांडे

   11
5 Comments

Punam verma

05-Dec-2022 04:01 PM

Very nice

Reply

Pratikhya Priyadarshini

04-Dec-2022 09:07 PM

शानदार प्रस्तुति 💐👌🌺

Reply

Muskan khan

04-Dec-2022 05:33 PM

Superb

Reply